शनिवार, 18 अप्रैल 2020

Papa, Meri Bhi Shadi Karwa Do / पापा, मेरी भी शादी करवा दो (Father / Dad, Get Me Married Too)

Dad-Get-Me-Married-Too
Papa, Meri Bhi Shadi Karwa Do / पापा, मेरी भी शादी करवा दो (Father / Dad, Get Me Married Too)


Papa, Meri Bhi Shadi Karwa Do / पापा, मेरी भी शादी करवा दो (Father / Dad, Get Me Married Too)


पापा मेरी भी शादी करवा दो,
मुझे भी शादी करनी है।
इस घर में कम से कम,
एक दर्जन आबादी करनी है।।

मैंने तो अपने बच्चो का नाम भी सोच रखा है,
लड़का हुआ तो दिन लड़की हुयी तो रात।
बस आप अपने मित्रो के साथ कीजिये तैयारी,
लेकर चलिए बारात।।

लेकिन पिता जी को,
एक बात समझ में ना आयी।
की बेटे ने किससे,
शादी की बात चलाई।।

जब उन्होंने अपने बेटे से पूंछा,
तो  जो बताया उसे सुनकर सर चकराया।
उसने अपनी दादी को ही,
अपनी भावी पत्नी बताया।।

तो पिता जी ने बेटे को बुलाया,
और समझाया।
ये विचार तुझे कहा से आया।।

तू मेरी माँ से शादी करेगा,
तुझे शर्म नहीं आती।
अपनी और उनकी उम्र के ख्याल तो करो,
82 की उम्र में भी है वो तुझे भाती।।

पिता ने कोशिस बहूत किया ,
लेकिन बेटे ने हठ न छोड़ा।
पिता ने उनसे शादी करने का कारण पूंछा,
और सुनने के बाद अपना सर फोड़ा।।

बेटे ने बताया आपने भी शादी की,
मै भी शादी करूंगा।
आपने मेरी माँ से शादी की थी,
मै भी आपकी माँ से शादी करूंगा।।

फिर पिताजी ने फरमाया,
तू मेरी माँ से शादी करेगा।
पिता  जी तो चले गए,
क्या तू भी जायेगा।।

ऋषभ शुक्ला

Hindi Kavita Manch / हिंदी कविता मंच

आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
Hindi Kavita Manch /हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/
मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
Mere Man Kee / मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/
मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
Ghumakkadi Dil Se / घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/
Facebook / फेसबुक - https://instagram.com/theshuklajee
Instagram / इंस्टाग्राम - https://www.facebook.com/theshuklajii
Twitter / ट्विटर - https://twitter.com/theshuklajee
Youtube / यूट्यूब - https://www.youtube.com/channel/MereManKee
Contact Us / संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com
आपका ब्लॉग पर आने के लिए आभार, हमारे मार्गदर्शन हेतु पुनः पधारें | क्योकी आपके आगमन से ही हमारे लेखन में उत्साह की वृद्धी होती है | धन्यवाद |

8 टिप्‍पणियां:

  1. मैंने तो किया था विवाह
    अपने दादा से
    और आपसे निवेदन
    कृपया वर्ड व्हेरिफिकेशन हटा देवों
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी यह बेहतरीन रचना शनिवार 02/03/2013 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जाएगी. कृपया अवलोकन करे एवं आपके सुझावों को अंकित करें, लिंक में आपका स्वागत है . धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. इस मजेदार बढ़िया रचना के लिए
    बधाई रिषभ जी

    जवाब देंहटाएं

आपका हमारे इस कविता मंच के साथ जुड़ने और अपने बहुमूल्य सुझाव के आपका बहुत - बहुत आभार. आपके सुझाव व विचार हमें नित लिखने और हमें सीखने प्रेरणा देते है. शुक्रिया.

हिंदी कविता मंच