Party Mein Jane Ke Niyam / पार्टी मे जाने के नियम (Rules For Parties) |
Party Mein Jane Ke Niyam / पार्टी मे जाने के नियम (Rules For Parties)
जी हाँ, ठीक सुना आपने पार्टीयो मे जाने के भी कुछ नियम है,
अगर ना गये नियम से तो भगाये जाओगे|
अगर ना भगाये गये तो कुछ गम नही है,
अगली बार ना बुलाये जाओगे ||
अब मै अपने साथ हुये एक वाकये को सुनाता हूँ,
मै पहली बार एक पार्टी मे गया,
मुझे रसगुल्ले बहुत पसन्द थे,
मैने अपनी प्लेट मे दस-बारह रस्गुल्ले रख लिये |
तो एक महाशय जो काफी देर से मुझे घुरे जा रहे थे,
पास आये और बोले खुद खाओगे या है घर के लिये ||
मै गुस्से से आग-बबूला हो गया,
और मैने कहा कि मैने शर्म के मारे कम ही खाया |
उन्होने फिर कहा आप क्यो शर्मा रहे है,
शर्माना तो उसे चाहिये जिसने आपको बनाया ||
उस दिन तो जैसे पार्टी खत्म हुई..................
अगले ही दिन मेरे घर एक महाशय आये ||
और फरमाये.......
कृपा करके मेरा निमन्त्रण पत्र दिजियेगा ,
और मेरे घर ना आने कि कृपा किजियेगा ||
मैने इसका कारण पुछा तो उन्होने बतलाया,
मैने जब आपको पार्टी मे खाते हुये देखा तो खुद को कोसा |
मैने जिज्ञासा वश इसका कारण पुछा,
तो उन्होने साफ लहजे मे बतलाया,
आप नाश्ते मे खा गये दस इडली,
बारह रस्गुल्ले और पाच डोसा ||
मै उस सदमे से ना उबर पाया !
और आपको खाना खिलाने मे असमर्थ पाया |
हमे छमा किजियेगा,
निराश मत होइयेगा ||
अगर फिर कोइ निमन्त्रण पत्र आये तो,
आप मत जाईयेगा |
अब मै आप लोगो को पार्टी मे जाने के कुछ नियम बतलाता हूँ,
ध्यान से सुनियेगा और अमल मे लाइयेगा ||
और अगर इनमे से एक भी बात गये भूल,
तो फिर बाद मे पछताईयेगा |
पार्टी मे जाने के लिये आमंत्रण पत्र नही,
अच्छे कपङे है जरूरी |
और वहा जाकर ,
खाना खाने कि ईच्छा भी हो पुरी |
पार्टी मे जाईये जरूर,
परन्तु अपने बच्चो को साथ ना ले जाये ||
क्योकी कही ऐसा न ही की,
मेजबान द्वारा दरवाजे से ही भगाये जाये |
आप खाना भी बहुत कम खाना,
दो रोटी, थोङी सब्जी और अचार ||
अगर इससे ज्यादा खाया तो लोग आपको कहेंगे,
खब्बू और गवार जो आपको लगेगा नगवार |
मै आपसे अनुरोध करता हूँ कि,
किसी पार्टी मे ज्यादा मत खाना ||
अगर खाना ही हो तो घर पर ही खाईयेगा,
पुराना दो दर्जन बनाना ||
@ऋषभ शुक्ला
Hindi Kavita Manch / हिंदी कविता मंच
आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/
मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/
मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/
फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajeeइंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajeeट्विटर - @theshuklajeeसंपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com
आपका ब्लॉग पर आने के लिए आभार, हमारे मार्गदर्शन हेतु पुनः पधारें | क्योकी आपके आगमन से ही हमारे लेखन में उत्साह की वृद्धी होती है | धन्यवाद |
आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/
मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/
मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/
फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com
आपका ब्लॉग पर आने के लिए आभार, हमारे मार्गदर्शन हेतु पुनः पधारें | क्योकी आपके आगमन से ही हमारे लेखन में उत्साह की वृद्धी होती है | धन्यवाद |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका हमारे इस कविता मंच के साथ जुड़ने और अपने बहुमूल्य सुझाव के आपका बहुत - बहुत आभार. आपके सुझाव व विचार हमें नित लिखने और हमें सीखने प्रेरणा देते है. शुक्रिया.
हिंदी कविता मंच