शनिवार, 7 मार्च 2020

Bachpana / बचपना (Childish)

बचपन

Bachpana / बचपना (Childish)



कभी गिरना, कभी उठना,
कभी रोना, कभी हँसना ।
कभी सोना, कभी जगना,
कभी हाथो के बल चलना ॥

माँ की एक झलक के लिए,
कभी रोना, सुबकना ।
शायद यही है,
मेरा बचपना ॥

पापा के शब्दों को,
बहुत ध्यान से सुनना ।
बहुत याद आये ये,
सुनहरा पचपना ॥

किसी और से सहमना,
और डरना ।
फिर माँ के आँचल,
के पीछे जा छिपना ॥

कभी दादाजी की मुछो,
से खेलना और खीचना ।
बहुत ही प्यारा था,
मेरा बचपना ॥

पापा से जिद करना,
और रटना  खिलौना-खिलौना ।
काश फिर आ जाये,
वो बिता बचपना ॥

दादी से परियों की,
कहानी को सुनना ।
फिर कभी ना आया,
वो बिता बचपना ॥

दोस्तो संग हँसी और ठिठोली,
उनके साथ मस्ती और घूमना - फिरना ।
आज फिर याद आया,
बचपना-बचपना ॥

@ ऋषभ शुक्ला




आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/

मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/

मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/

फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com

2 टिप्‍पणियां:

आपका हमारे इस कविता मंच के साथ जुड़ने और अपने बहुमूल्य सुझाव के आपका बहुत - बहुत आभार. आपके सुझाव व विचार हमें नित लिखने और हमें सीखने प्रेरणा देते है. शुक्रिया.

हिंदी कविता मंच