मंगलवार, 17 मार्च 2020

Meri Jindagi Tere Nam / मेरी जिंदगी तेरे नाम (My Life In Your Name)

love

Meri Jindagi Tere Nam / मेरी जिंदगी तेरे नाम (My Life In Your Name)


हम आपका इन्तजार करते रहे, 
लेकिन आप जा चुके थे |
हमने आपको रोकने कि कोशिस तो कि थी,
लेकिन रिश्तो कि डोर तोड चुके थे ||

हमने ढुढने कि कोशिस तो बहूत की,
लेकिन आप मिले ही नही |
और जब मिले तो,
आप किसी और के हो चुके थे ||

तुम ना आती ना आओ,
बस तेरी याद आ जाए|
तेरे जाने से रोशन,
जिंदगी मे शाम हो जाए||

मैं तुझे नापसंद, 
तू चाहे चली जाए|
मगर जाने से पहले,
एक अदद जाम हो जाए||

मगर मेरी जिंदगी से,
इस तरह जाने से पहले|
तेरी इक आखिरी शाम,
मेरे नाम हो जाए||

रोते-रोते अब,
मेरी उम्र हो गयी|
लेकिन तुझे,
याद मेरी आयी नहीं ||

तू भले ही चला गया,
मुझे छोड़ कर|
यादे तेरी अब तक,
मिटाई नहीं ||

लोग कहते है दर्द दिल पर मत लो, 
नासूर बन जाता है 
लेकिन हम उस दर्द का क्या करे, 
जिसे वर्षो से छिपाए बैठे है ||


आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/

मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/

मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/

फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com

1 टिप्पणी:

आपका हमारे इस कविता मंच के साथ जुड़ने और अपने बहुमूल्य सुझाव के आपका बहुत - बहुत आभार. आपके सुझाव व विचार हमें नित लिखने और हमें सीखने प्रेरणा देते है. शुक्रिया.

हिंदी कविता मंच