शुक्रवार, 6 मार्च 2020

Roti, Kapda Aur Makan / रोटी, कपड़ा और मकान (The Essentials of Living)


Roti, Kapda Aur Makan / रोटी, कपड़ा और मकान (The Essentials of Living)


आम आदमी के होते,
ज्यादा से ज्यादा तीन अरमान ।
दो वक्त की रोटी, तन भर कपड़ा,
और हो अपना एक मकान ॥

दो वक्त की रोटी के लिए,
दर-दर ढूढे कुछ भी काम ।
कठिन परिश्रम और मेहनत से,
फिर भी सेठ सुना  देता फरमान ॥

सुना के मालिक सारे काम,
वो जाता अपने धाम ।
करदे सारे काम सभी,
लेकिन फिर एक काम ॥

पुरे दिन करके काम,
बिना किये आराम ।
आधी रोटी और थोड़ी सब्जी,
पानी पीकर ही गुजर जाती शाम ॥

थोड़े गंदे और थोड़े फटे-पुराने,
कपडे मैले-कुचैले पहने।
शादी-ब्याह और तीज-त्यौहार,
इन मौको पर ही जाते दुकान ।।

पूरी उम्र करके काम,
नहीं किया कभी आराम ।
एक-एक ईंट जोड़कर भी,
नहीं हो पाता खुद का मकान ॥

थोड़ा गन्दा और छोटा फासून,
लेकिन हो खुद का मकान ।
आम आदमी के लिए तीनो से बढ़कर,
होता है सम्मान ॥ 

@ ऋषभ शुक्ला




आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/

मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/

मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/

फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com

6 टिप्‍पणियां:

आपका हमारे इस कविता मंच के साथ जुड़ने और अपने बहुमूल्य सुझाव के आपका बहुत - बहुत आभार. आपके सुझाव व विचार हमें नित लिखने और हमें सीखने प्रेरणा देते है. शुक्रिया.

हिंदी कविता मंच