गुरुवार, 19 मार्च 2020

Kabhi Has Bhi Liya Karo / कभी हँस भी लिया करो (Never Laugh)

time to be happy

Kabhi Has Bhi Liya Karo / कभी हँस भी लिया करो (Never Laugh)



थोड़ी गुमसुम,
उदास सी
रोनी सूरत बनाये हुये,
अरे कभी हँस भी लिया करो|

कभी बेटी,
बहन, पत्नी और माँ,
और भी ना जाने कितने रूप तेरे,
कभी खुद को भी जी लिया करो|
अरे कभी हँस भी लिया करो||

हर गली-कुचो,
रास्ते और चौराहे पर मिलती है,
कई क्रूर सी घूरती आंखे,
अरे कभी इन पर गुस्सा भी किया करो|
अरे कभी हँस भी लिया करो||

हमेशा घर हो या बाहर,
दूसरे की पहचान को जीया है,
कभी खुद को भी पहचान लिया करो|
अरे कभी हँस भी लिया करो||

किसी भी वक्त,
दिन हो या शहर,
अपना सब कुछ,
दूसरे पर न्योछावर करने को तत्पर,
कभी कुछ . भी ले लिया करो|
अरे कभी हँस भी लिया करो||

अपने अंदर गमो का तूफ़ान दबाये,
पूरे घर को खुशियों से महकाए,
कभी हमे ही अपने गमों,
का हिस्सा बनाया करो|
अरे कभी हँस भी लिया करो||

अरे कभी हँस भी लिया करो,
अरे कभी हँस भी लिया करो.............|

आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/

मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/

मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/

फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com

3 टिप्‍पणियां:

आपका हमारे इस कविता मंच के साथ जुड़ने और अपने बहुमूल्य सुझाव के आपका बहुत - बहुत आभार. आपके सुझाव व विचार हमें नित लिखने और हमें सीखने प्रेरणा देते है. शुक्रिया.

हिंदी कविता मंच