दादाजी |
Mere Dadaji / मेरे दादाजी (My Grandfather / My Grand Pa)
मै एक छोटा,
परन्तु भाग्यशाली वयस्क हूँ ।
क्योकि मेरे पास,
एक संयुक्त परिवार है ॥
इस परिवार में है सभी,
और मेरे दोस्त ।
सुख-दुःख के साथी,
मेरा सारा संसार है ॥
जब वह मुझे अपने,
हाथो से उठाते है ।
और मुझे लुभाते,
बार-बार है ॥
कभी-कभी छोटे मीठे दाने,
कभी खिलाते चोकोबार है ।
तब ऐसा लगा जैसे,
मेरे दादाजी ही मेरा पूरा संसार है ॥
मेरे नाराज होने पर,
कभी लुभाते, कभी मनाते ।
कभी मेरी हरकतों पर,
मन ही मन मुस्कुराते है ॥
मेरे दादाजी ही मेरी,
गलतियां छुपाते ।
सभी की डाट से बचाते,
मुझको बार-बार है ॥
और अन्य सभी को,
गर्व से बताते, कहते,
यही है मेरा प्रिय सूद,
यही मेरा सारा संसार है ॥
न जाने कब मेरा संसार,
मुझसे रूठ गया ।
होकर कमजोर, लाचार और बृद्ध,
बन गया काल का आहार है ॥
मेरी उँगलियाँ भले ही कितनी,
बड़ी हो जाएँ लेकिन।
हमेशा मेरी उंगलियाँ उन्हें टटोलती रहेगी,
लेकिन मेरी यह कोशिस बेकार है ॥
अब मै हूँ,
मेरा पूरा परिवार है।
लेकिन कहा गया,
मेरा वो पूरा संसार है ॥
मेरे दादाजी ही मेरा,
संपूर्ण संसार है ।
उनके चरणो में मेरा उनको,
अन्तिम प्रणाम है ।।
@ ऋषभ शुक्ला
आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/
मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/
मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/
फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com
6 टिप्पणियां:
दिल खुश हो गया भाई
Nice
आपका हमारे इस कविता मंच के साथ जुड़ने और अपने बहुमूल्य सुझाव के आपका बहुत - बहुत आभार. आपके सुझाव व विचार हमें नित लिखने और हमें सीखने प्रेरणा देते है.
शुक्रिया.
हिंदी कविता मंच
आपका हमारे इस कविता मंच के साथ जुड़ने और अपने बहुमूल्य सुझाव के आपका बहुत - बहुत आभार. आपके सुझाव व विचार हमें नित लिखने और हमें सीखने प्रेरणा देते है. शुक्रिया.
हिंदी कविता मंच
To get instant support for QuickBooks problems, dial QuickBooks Customer Support Phone Number +1 866-669-5068. Our team makes sure to provide you with the best-in-class technical service for QuickBooks at a reasonable rate.
Whether you are just starting your company, working with a new vendor or just want to learn more about how QuickBooks works, dial Quickbooks Suppport Phone Number +1 888-210-4052 for help along the way.
एक टिप्पणी भेजें