यमराज |
Yamraj Mrityu Ke Devta / यमराज मौत का देवता (Yamraj God of Death)
एक दिन एक आदमी नरक पहुचा,
और यमराज को ढुढा गली और कुचा |
और काफी देर बाद उन्हे दिखा यमराज का घर,
जहाँ थे कुछ भैसे तथा यमदुत सो रहे बेखबर ||
मैने जाकर उन्हे नीद से जागाया.
उनसे पुछा यमराज कहा है,
उन्होने बताया कि वो वर्ल्ड टूर पर गये है |
फिर उन्होने कहा तुम यहा क्यो आये हो,
घर से भागे या भगाये गये हो ||
पत्नी का मारा, किस्मत से बेसहारा, बेचारा,
मै छोङ आया हूँ वो जग सारा |
अब तो मै नही जीना चाहता इसिलिये यहां आया,
तो यमदुत ने पुछा क्या तुमने लायसेन्स है पास करवाया !
चित्रगुप्त ने देखा उसका लेखा जोखा और बतलाया,
अगले जन्म मे तुमने किये थे कुछ निच कर्म,
और तुम्हारे नरक मे आने का नही हुआ है अभी टर्म |
तब वह हठ करके वही बैठ गया और बोला,
जब तक नही आते यम मै बैठुंगा यही अकेला ||
तब चित्रगुप्त ने यम को मिसकाल किया,
तब जवाब मिला रोमिंग मे हूँ मिया |
अंत मे यम ने लौटने का फैसला किया,
और अगली ही फ्लाईट यमलोक के लिये लिया ||
यमराज आये और उस व्यक्ति को बुलाये,
और कहा अपनी समस्या बताये |
मुझे अपनी पत्नी से बचने का कोई उपाय बताये,
नही तो मुझे या उसे अपने पास बुलायें ||
इस संकट का हल तो मुझे भी नही पता है,
तुमने शादी कि ये तुम्हारी सबसे बङी खता है |
अगर मुझे इस समस्या का हल पता होता,
तो मेरी भी एक बीबी और दो बच्चा होता ||
@ऋषभ शुक्ला
Hindi Kavita Manch / हिंदी कविता मंच
आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/
मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/
मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/
फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajeeइंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajeeट्विटर - @theshuklajeeसंपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com
आपका ब्लॉग पर आने के लिए आभार, हमारे मार्गदर्शन हेतु पुनः पधारें | क्योकी आपके आगमन से ही हमारे लेखन में उत्साह की वृद्धी होती है | धन्यवाद |
आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/
मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/
मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/
फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com
आपका ब्लॉग पर आने के लिए आभार, हमारे मार्गदर्शन हेतु पुनः पधारें | क्योकी आपके आगमन से ही हमारे लेखन में उत्साह की वृद्धी होती है | धन्यवाद |
2 टिप्पणियां:
Nice poem
आपका बहुत बहुत आभार शिवम जी
एक टिप्पणी भेजें