Mitti Ke Diye / मिट्टी के दिये (Soil Lamps)
दिवाली चली गयी,
सब फिर से,
हो गए अस्त-व्यस्त ||
लाये थे सजोकर,
कुम्भार के घर से,
कही गिर कर टूट ना जाये,
बड़े ही नाजुक है ||
उसमे भर घी और बाती,
सजाकर रख दिए,
घर-आंगन, और छत पर ||
पूरा संसार हो गया प्रकाशित,
दूर हो गए अन्धकार |
सब सो गए,
छोड़ इन्हें अकेला ||
लेकिन ये जागते ही रहे,
अविचलित, अडिग
एक सजग प्रहरी की भाती ||
और फिर सयंम रूपी घी,
साथ छोड़ गया,
बाती भी वीरगती को प्राप्त हुई ||
सुबह निचे पड़े अपनी,
खुद की तलाश में,
होकर टुकड़े, बिखर गए,
ये मिट्टी के दिए ||
मनो कह रहे हो,
मिट्टी से आये थे
मिट्टी में ही मिल गए,
ये मिट्टी के दिए ||
आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/
मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/
फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें